क्या आप जानना चाहते हैं कि 12 वोल्ट बैटरी को मोबाइल के चार्जर से कैसे चार्ज करें? क्या आप मोबाइल चार्जर से 12v battery का चार्जर बनाना चाहते हैं? यदि हाँ, तो सबसे पहले आपको ये मालूम होना चाहिए कि क्या ऐसा संभव भी है या नहीं! यदि मोबाइल के चार्जर से 12 volt battery charger बनाना संभव है तो किस हद तक संभव है और इसके लिए क्या-क्या नियम और शर्तें हैं!Settings
यदि आप भी मोबाइल चार्जर से 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करना चाहते हैं तो आज का हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें जिसमें आज हम इससे जुड़े कुछ बेहद ही इम्पोर्टेन्ट General Knowledge about Electronics & Electricals से सम्बंधित बातें हिंदी में बताने जा रहे हैं।
12 वोल्ट बैटरी को मोबाइल चार्जर से चार्ज करने के बारे में लेख लिखने का आईडिया हमें कहाँ से आया?
कुछ पर्सनल रीज़न की वजह से हम इस ब्लॉग पर नए अपडेट नहीं दे पा रहे हैं लेकिन हम लगभग रोजाना इसके analytics को चेक करते हैं। इसी दौरान एक दिन analytics में हमने देखा कि किसी यूजर ने कुछ इस तरह से गूगल सर्च किया था कि “मोबाइल के चार्जर से 12 वोल्ट की बैटरी कैसे चार्ज करें”। ये लाइन हमें कुछ अटपटा-सा लगा कि आखिर छोटे-से पॉवर वाले चार्जर से 12 वोल्ट की बैटरी को कैसे चार्ज किया जा सकता है!!
हम जानते हैं कि साइंस की दुनिया में कुछ भी असम्भव नहीं है और YouTube, गूगल या फिर पूरे इन्टरनेट पर ढेरों ऐसे अपडेट मौजूद हैं जहाँ लोगों ने 12 वोल्ट बैटरी को मोबाइल चार्जर से चार्ज करने की कई ट्रिक शेयर कर रखा है। लेकिन जहाँ तक हमारी सोच है, साइंस के भी अपने कुछ limit होते हैं और साइंस उतना ही चमत्कार कर सकती है या यूं कहें कि उतना ही आउटपुट दे सकती है जितनी उसमें इनपुट दिया जाये या फिर जितना उसमें रिसोर्सेज लगाया जाये।
लेकिन इसके बावजूद ये टॉपिक हमें अच्छा लगा और हमने सोचा कि क्यों न इस बारे में जरूरी कैलकुलेशन और एक्सपेरिमेंट किये जायें। हालाँकि अभी तक हमने ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया है लेकिन जब भी एक्सपेरिमेंट करूंगा तो उसका रिजल्ट पोस्ट के माध्यम से जरूर शेयर करूँगा। फिलहाल हमने जो एक छोटा-सा कैलकुलेशन किया है उसके बारे में जानकारी शेयर करते हैं।
12 वोल्ट बैटरी को मोबाइल के 5 वोल्ट का चार्जर भला कैसे चार्ज करेगा?
जब हम इन्वर्टर की सहायता से 12 वोल्ट बैटरी से बिजली के उपकरण चला सकते हैं तो फिर 5 वोल्ट के चार्जर से 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज क्यों नहीं कर सकते! बिलकुल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें 5v to 12v converter circuit की जरूरत पड़ेगी जो कि आप मार्किट से भी रेडीमेड खरीद सकते हैं या फिर हमारे अपकमिंग पोस्ट को पढ़कर खुद से भी “5 वोल्ट से 12 वोल्ट कनवर्टर सर्किट” बना सकते हैं। लेकिन सबसे जरूरी सवाल तो ये है कि क्या एक छोटे-से मोबाइल चार्जर से जुड़ा हुआ कोई सर्किट इतना करंट प्रदान कर सकता है कि उससे 12 वोल्ट बैटरी को चार्ज किया जा सके!
चूंकि चार्जर की ओवरआल कैपेसिटी उसके सर्किट में इस्तेमाल किये गए ट्रांसफार्मर पर निर्भर करता है और अगर आपने कभी मोबाइल चार्जर के अन्दर के किट/बोर्ड को देखा होगा तो आपने ये बात जरूर गौर किया होगा कि उसमें इस्तेमाल किया जाने वाला ट्रांसफार्मर आकार में बहुत ही छोटा होता है जबकि इसके ठीक विपरीत 12 वोल्ट बैटरी के चार्जर का ट्रांसफार्मर उसके मुकाबले कई गुना ज्यादा होता है। इसलिए सीधे तौर ये कहना गलत नहीं होगा कि भले ही हम 5v को 12v में कन्वर्ट कर दें लेकिन फिर भी वो चार्जर/सर्किट 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज नहीं कर पायेगा क्योंकि उसका ट्रांसफार्मर जरूरी मात्रा में करंट प्रदान कर ही नहीं सकता।
लेकिन चूंकि हमारा ये पोस्ट कैलकुलेशन पर आधारित है इसलिए हम इसके लिए किये गए कैलकुलेशन को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसके लिए सबसे पहले हमें मोबाइल चार्जर और 12 वोल्ट बैटरी चार्जर के “वोल्ट, करंट और वाट” के बारे में मालूम होना चाहिए।
Mobile charger कितने वोल्ट और कितने एम्पेयर का होता है?
जैसा कि मोबाइल चार्जर के कैबिनेट पर ही लिखा होता है और शायद आपको भी मालूम होगा कि मोबाइल का चार्जर सामान्यतः 5 वोल्ट का होता है। साथ ही, एक नार्मल मोबाइल चार्जर करीब 1 एम्पेयर या इससे भी कम एम्पेयर का करंट प्रदान करता है। लेकिन आज के स्मार्ट समय में मार्किट में कई तरह के स्मार्ट चार्जर उपलब्ध हैं जो कि तकरीबन 2.4 एम्पेयर तक का करंट प्रदान कर सकता है।
मोबाइल का चार्जर कितने वाट का होता है (calculation for wattage of mobile charger)?
किसी भी उपकरण का वाटेज निकालने का सिंपल सा फार्मूला है “w = va” अर्थात “वाट = वोल्ट x करंट (एम्पेयर)”.
इसलिए अगर मानकर चलें कि आप मैक्सिमम 5v के 2.4 एम्पेयर वाले चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके चार्जर का कुल वाटेज = 5 x 2.4 = 12 w.
12v battery का चार्जर कितने वोल्ट और कितने एम्पेयर का होता है?
जाहिर-सी बात है कि मोबाइल के चार्जर से ज्यादा-से-ज्यादा 12 वोल्ट के छोटे बैटरी को ही चार्ज किया जा सकता है और आमतौर पर हमारे पास 12v का जो सबसे छोटा बैटरी आसानी से मौजूद होता है वो लगभग 7 एम्पेयर का होता है जो कि कंप्यूटर के UPS में भी लगा होता है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए लगभग 14 वोल्ट और 2 एम्पेयर करंट की जरूरत पड़ती है।
12 वोल्ट बैटरी चार्जर कितने वाट का होता है (calculation for wattage of 12v battery charger)
चूंकि वाट = वोल्ट x करंट (एम्पेयर)
इसलिए, 12 वोल्ट बैटरी चार्जर का wattage = 14 x 2 = 28w.
Final Conclusion – क्या मोबाइल चार्जर से यूपीएस वाला बैटरी चार्ज हो पायेगा?
ऊपर के कैलकुलेशन में आप क्लीयरली देख सकते हैं कि हमने फ़ास्ट चार्जिंग वाले मोबाइल चार्जर को टारगेट किया जो कि 12 वाट पॉवर ही सप्लाई कर सकता है जबकि 12 वोल्ट के बैटरी को चार्ज करने के लिए लगभग 28 वाट पॉवर, या यूं कहें कि मोबाइल चार्जर के पॉवर से लगभग दोगुने पॉवर की जरूरत पड़ती है। इसलिए हमारे कैलकुलेशन के हिसाब से ये बात आसानी से कही जा सकती है कि मोबाइल चार्जर से यूपीएस वाला 12 वोल्ट का बैटरी चार्ज नहीं किया जा सकता है।
हाँ, अगर आप चाहें तो कम एम्पेयर वाले बैटरी को इस चार्जर से चार्ज करने की कोशिश कर सकते हैं और साथ ही 12 वोल्ट से चलने वाले कुछ छोटे-मोटे यन्त्र जैसे कि मोटर, LED इत्यादि को इस चार्जर और जरूरी सर्किट की सहायता से इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट:- वोल्ट, वाट और करंट तीनों अलग-अलग राशि होते हैं।
तो दोस्तों, आज का हमारा ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं और यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए हमारे YouTube चैनल Dimagi Kasrat को सब्सक्राइब करना भी न भूलें। धन्यवाद…
KAILASH CHANDRA says
Helpfull
The Real Person!
Thanks Kailash ji.
YASH says
knowledgeable content
The Real Person!
Thanks Yash ji.
5g mobile says
The web content of your blog site is extremely intriguing as well as useful. Blog site commenting is an excellent method to develop top quality backlinks. The job you have actually done is great. The commented blog site appears to be an opposite view on how efficient it really is.
biswakant says
sir apne ghar me 440 volt ka current hum kaise pa sakte hai
The Real Person!
स्टेबलाइजर की सहायता से, या फिर अगर आप कर सकें तो सिर्फ ट्रांसफार्मर (ऑटो ट्रांसफार्मर) की सहायता से भी कर सकते हैं.
hindi kahaniya says
Thanks the guidex for fantastic info on backlink. Its Very good short article truly helpful. After reading this article everyone can understand what is backlinks and also exactly how to make best usage to create backlink
Ranjit Kumar says
What an Article Sir! I am impressed with your content. I wish to be like you. After your article, I have installed Grammarly in my Chrome Browser and it is very nice.
The Real Person!
थैंक्यू रंजीत जी, कीप विजिटिंग…
The Real Person!
Welcome dear sir.
JAYDEEP KUMAR says
aapane bahut badhiya jankari di hai
The Real Person!
जी शुक्रिया जयदीप जी.
JAYDEEP KUMAR says
आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी है
The Real Person!
जी शुक्रिया, जयदीप जी.
घर सीखने का संसाधन says
कमाल की ट्रिक।
The Real Person!
शुक्रिया जी.
yogesh says
Thanks For Related My Informations and pls visit my website
The Real Person!
Welcome dear.