हेल्लो दोस्तों, मैं आनंद कुमार आपका स्वागत करता हूँ टेक्नोलॉजी ज्ञान में। दोस्तों, अपने पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि “पंखे की वाइंडिंग के लिए कौन-कौन-से औजारों की जरूरत पड़ती है?” दोस्तों, हमारे इस पोस्ट को मेरे एक निजी मित्र ने भी पढ़ा और उन्होंने मुझे व्हाट्सएप्प पर मैसेज किया कि आप पंखे की बाइंडिंग करने की जानकारी तो दे रहे हैं लेकिन ये नहीं बता रहे हैं कि इसमें कुल मिलकर हमें कितनी इनकम होती है और कितना टाइम खपत होता है? दोस्तों, मुझे उनका ये सवाल बहुत ही पसंद आया और फिर मैंने उन्हें सीधे ही इसका जवाब देने के बजाये इस पर एक पोस्ट लिखना ही बेहतर समझा ताकि कोई भी लोग इस काम की शुरुआत करने से पहले इससे होने वाले कमाई और खपत होने वाले समय के बारे में अच्छी तरह से जान लें। तो चलिए दोस्तों, सबसे पहले जानते हैं कि आखिर सीलिंग पंखे की बाइंडिंग करने से कितनी कमाई होती है?
बाइंडिंग के काम का भविष्य कैसा रहेगा?
⇒ दोस्तों, सबसे पहले तो इतना बता देना चाहूंगा कि बहुत
सारे काम ऐसे होते हैं जो कि कुछ सालों तक चलते हैं और फिर बाद में टेक्नोलॉजी इतनी उन्नत हो जाती हैं कि उस उपकरण के नामो-निशान ही मिट जाते हैं। सबसे अच्छी उदाहरण आप एक डीवीडी ( DVD ) और वीसीडी ( VCD ) प्लेयर की ले सकते हैं। आज इतने अच्छे फंक्शन वाले स्मार्टफोन आने लगे हैं और इन्टरनेट इतने तेजी से फ़ैल चुका है कि अब लोग जब चाहे विडियो, सांग्स और मूवीज घर बैठे ही देख सकते हैं। तो फिर भला लोग डीवीडी में डिस्क लगाने का खर्च क्यों उठाएंगे? और साथ-ही-साथ आजकल डीटीएच भी इतने फेमस हो चुके हैं कि ये अब लगभग हरेक उस घरों में मिलते हैं जिस घर में टेलीविज़न या एलईडी रहते हैं ऐसा हो भी क्यों न? आखिर सस्ते दामों में ही लोग जो चाहे इसपर इसपर मौजूद सैकड़ों चैनल में से किसी पर भी देख सकते हैं। तो दोस्तों, इस बात को ज्यादा न खींचते हुए मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि समय के साथ-साथ इन सभी उपकरणों और इनके इस्तेमाल में बदलाव हुआ है।
लेकिन पंखा अभी भी ज्यों-का-त्यों है और आज भी उतना ही इस्तेमाल किया जा रहा है जितना वर्षों पहले किया जाता था। आजकल तो लगभग सभी घरों तक बिजली पहुँच चुकी है इसीलिए सभी घरों में जरूरत के अनुसार कुछ पंखे जरूर इस्तेमाल किये जाते होंगे और जब इनका इस्तेमाल इतना ज्यादा होगा तो जाहिर-सी बात है कि ये खराब भी ज्यादा होंगे और ऐसे में यदि आप इनकी बाइंडिंग करने लगते हैं तो आपको डेली की एक फिक्स इनकम आनी लग जाएगी। हालांकि ठण्ड के मौसम में ये काम कम आते हैं लेकिन फिर भी इनका काम कभी बंद नहीं होता है और यदि आप किसी अच्छे जगह पर ये काम स्टार्ट कर देंगे तो आपकी एक अच्छी खासी इनकम हो जायेगी। तो चलिए अब जानते हैं कि…..
आखिर सीलिंग फैन के बाइंडिंग से कितनी होगी कमाई?
⇒ दोस्तों, चलिए छोटे-से-छोटे खर्चों को ध्यान में रखते हुए जानते हैं कि आखिर इनमें हमारी लागत कितनी आएगी और तब लास्ट में हमें कितने रूपये की बचत होगी?
1 ➤ क्वाइल का खर्च ➡ एक सीलिंग पंखे में लगभग 300 ग्राम ताँबे के क्वाइल की खपत होती है जिसकी कीमत करीब 180 रूपये पड़ सकते हैं। लेकिन दोस्तों, जब भी आपके पास कोई पंखे आते हैं तो उनमें जो क्वाइल जला हुआ होता है वो आपके होते हैं। यानि कि पुराने क्वाइल्स आपको अपने कस्टमर्स को नहीं देने हैं बल्कि खुद ही रख लेने हैं और यदि किसी पंखे में पुराने क्वाइल एल्युमीनियम की हों या फिर क्वाइल लगा हुआ ही न हो तो आप उनसे अपने हिसाब से जोड़कर कुछ ज्यादा पैसे ले सकते हैं जो कि आपका अधिकार होगा और ये किसी भी तरह से गलत नहीं होगा।
तो दोस्तों, आपके जो पुराने क्वाइल होंगे वो भी लगभग 300 ग्राम्स के होंगे तो उनकी कीमत कम-से-कम नए क्वाइल्स की आधे यानि कि 90 रूपये तो मिल ही जायेंगे। तो इस तरह से क्वाइल की कीमत आपको मात्र 90 रूपये ही पड़ते हैं। लेकिन चलिए मान लेते हैं कि इनकी कीमत आपको 100 रूपये पड़ती है तो इस तरह से क्वाइल में हुए कुल खर्च = 100 रूपये
2 ➤ पेपर या प्लास्टिक के खर्च ➡ आप एक बार 50 रूपये के प्लास्टिक या पेपर ले लेंगे तो उससे लगभग 10 पंखे की बाइंडिंग कर सकते हैं। तो इस तरह से एक पंखे पर इनकी लागत = 5 RS
3 ➤ वार्निश की लागत ➡ दोस्तों, जब भी हमारे पंखे की वाइंडिंग कंप्लीट हो जाती है तो उसे ज्यादा समय तक टिकाऊ बनाने के लिए उसमें वार्निश का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बारे में ज्यादा विस्तार से जानने के लिए आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं…
तो दोस्तों, एक बार जब आप करीब 50 रूपये की वार्निश ले लेंगे तो वो करीब 10 से भी ज्यादा पंखे में इस्तेमाल किया जा सकता है। तो इस तरह से इसपर कुल लागत = 5 रूपये
4 ➤ अन्य लागत ➡ इसके बाद हमें स्लिब का कुछ टुकड़ा, धागे का कुछ टुकड़ा और करीब 1 मीटर वायर की जरूरत पड़ती है जिसकी लागत 10 रूपये से भी कम आएंगे।
5 ➤ कुल लागत ➡ तो दोस्तों, इस तरह से हमें कुल मिलाकर 100 + 5 + 5 + 10 = 120 रुपये लगभग मात्र ही खर्च करने पड़ेंगे। और फिर पंखे की बाइंडिंग करने के एवज में आप अपने कस्टमर्स से 350-400 रूपये तक ले सकते हैं और यदि कस्टमर्स ग्रामीण क्षेत्र से हैं तब तो ज्यादा भी ले सकते हैं।और इसमें आपको कम-से-कम 250 रूपये की कमाई तो फिक्स ही है।
तो दोस्तों, उम्मीद है कि आप लोगों को हमारा ये पोस्ट समझ जरूर आया होगा, लेकिन फिर भी यदि कहीं पर समझने में कोई भी दिक्कत हो तो आप बेहिचक हमसे पूछ सकते हैं। हम आपको समझाने कि पूरी कोशिश करेंगे। और साथ ही दोस्तों, बताना चाहूंगा कि हम अगले पोस्ट में बताएँगे कि “पंखे की बाइंडिंग करने में कितना समय लगता है?“ दोस्तों, आपको ये सवाल छोटा जरूर लगा होगा। लेकिन यकीन मानिये कि इसके जवाब आसान नहीं हैं और बहुत कुछ है जो आपको जरूर जानना चाहिए।
Hairstyles says
This is very interesting, You are a very skilled blogger. I’ve joined your rss feed and look forward to seeking more of your wonderful post. Also, I have shared your site in my social networks!
The Real Person!
Welcome dear, if you are not a robot.
Chiragbhai says
Celling fen winding ka kitna charge lagaya jata hai?
The Real Person!
अभी तो मार्किट में लगभग 400-500 रूपये लग जाते हैं।
Gupta Shailendra says
Dusaro ko samajhane ka apka tarika bahut sunder hai. Aap jivan me khub tarraki kare. Sadev khush rahe.
The Real Person!
Thankyou Shailendra ji.
Pramod Ramkumar Kurmi says
Very nice sir ji ,
The Real Person!
धन्यवाद प्रमोद जी.
Manish maurya says
Isme kitne number ka pvc paper use karenge
The Real Person!
Sorry Manish Ji, Paper ke no. ka mujhe idea nahin hai. Aap jahan se paper kharidenge unko bata dijiyega ki ceiling fan mein lagane ke liye le raha hoon, wo aapko sahi paper de denge.
oprolevorter says
Your place is valueble for me. Thanks!…
Sukesh says
Good idea ji
The Real Person!
थैंक्यू जी.
amit says
copper aur alumunim mixx kar k winding naho kar saktai hai kya
The Real Person!
हाँ कर सकते हैं.
The Real Person!
कर सकते हैं, लेकिन ये प्रोफेशनल तरीका नहीं है.
kashif says
This post about fans is interesting and specially that Sable Ridge 52" Ceiling Fan. If you require more info on hamptonbayfans then this is the blog to check out.