हेल्लो दोस्तों, हमारे वेबसाइट टेक्नोलॉजी ज्ञान में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, हमारा पिछला मजेदार पोस्ट था, “पंखे से आते घर्र-घर्र की आवाज से हैं परेशान तो आजमाएं ये ट्रिक्स” जो कि आपके बहुत ही काम आया होगा और हमारा आज का पोस्ट भी आपके काम का ही है जिसमें आप जानेंगे कि सीएफएल और एलईडी बल्ब्स में से कौन है आपके लिए सस्ता और अच्छा? तो मित्रों, अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम बढ़ते हैं अपने पोस्ट की ओर।
इस पोस्ट का उद्देश्य
⇒ दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है कि आजकल लगभग सारे बिजली उपभोक्ताओं के घरों में बिजली मीटर लग चुकें हैं जिससे कि हमारे द्वारा इस्तेमाल किये गए छोटे-से-छोटे यूनिट के भी पैसे हिसाब लगाकर वसूल लिए जाते हैं। हालांकि जब तक मीटर नहीं होते थे तब तक तो हम लापरवाही से जैसे-तैसे बिजली की खपत कर लिया करते थे और 10 रूपये में एक लोकल बल्ब खरीद कर अपने होल्डर में लगा देते थे और कुछ महीने तक आराम से इस्तेमाल करते थे क्योंकि उस समय हमारा बिजली बिल फिक्स हुआ करता था। लेकिन आज जमाना बदल चुका है और अब हम बिजली का जितना ज्यादा खपत करेंगे हमें उतना ही ज्यादा रूपये देने होंगे। तो दोस्तों, हमलोग इतने मूर्ख तो हैं नहीं कि ज्यादा पावर की खपत करने वाले बल्ब्स का इस्तेमाल करके अपना खर्च बढ़ाएंगे। तो ऐसे में कुछ समय पहले तक हमारे पास एक ही विकल्प हुआ करता था, सीएफएल बल्ब्स का जो कि हमारे लगभग 80% तक पैसे बचाते थे। लेकिन दोस्तों अब जमाना और बदल गया है और मार्केट में एक और नया बल्ब आ गया है जो कि सीएफएल बल्ब्स से भी ज्यादा अच्छे हैं। लेकिन इन दोनों में कुछ ज्यादा अंतर प्रतीत होता नहीं है। तो दोस्तों, सबसे पहले तो ये बता देना चाहूंगा कि उस बल्ब का नाम है, एलईडी बल्ब।
LED Bulb |
जी हाँ दोस्तों, आपने ये नाम जरूर सुना होगा और हो सकता है कि इसे देखा भी होगा। लेकिन आज हम यहाँ पर आपको इन दोनों की पूरी डिटेल बताएँगे ताकि आप सही फैसला कर सकें कि आपको कौन-सा बल्ब खरीदना चाहिए। तो दोस्तों, चलिए आगे बढ़ते हैं।
हमें कितने वोल्ट्स के बल्ब खरीदना चाहिए?
⇒ दोस्तों, जैसा कि आप समझते ही होंगे कि मार्केट में बल्ब 2 आधार पर आते हैं, वोल्ट्स और वाट्स के आधार पर। हमारे यहाँ बिजली में कितने वोल्ट्स होते हैं हम उस आधार से बल्ब के वोल्ट तय करते हैं। जहाँ पर कम वोल्ट रहते हैं वहां के लोग अपने सुविधानुसार 180 या इससे भी कम चुन सकते हैं लेकिन यदि हम बात करें अपने यहाँ की तो हमारे यहाँ तो पूरी वोल्ट होती हैं यानि कि लगभग 220 वोल्ट। तो ऐसे में हम 220 वोल्ट से 250 वोल्ट तक का कोई भी बल्ब ले सकते हैं।
जरूरत से कम या ज्यादा वोल्ट्स के बल्ब खरीदेंगे तो क्या होगा?
⇒ यदि हम जरूरत से काम वोल्ट्स के बल्ब खरीद लेंगे तो वो ज्यादा वोल्ट का सप्लाई मिलने के कारण वो फ्यूज हो जायेगा और यदि काम वोल्ट्स के खरीदते हैं तो काम वोल्ट मिले के वजह से पर्याप्त रोशनी नहीं करेगा जिस वजह से वो बेमतलब का लगेगा।
कितने वाट्स के बल्ब खरीदें?
⇒ अब बारी आती है वाट्स की, तो दोस्तों ये हम इस आधार से तय करते हैं कि हमारा रूम कितना बड़ा है या फिर हम कितने बड़े जगह में यूज़ करने के लिए खरीद रहे हैं। तो दोस्तों, सामान्य तौर पर किसी भी बेडरूम के लिए हम 11 वॉट्स से लेकर 20 वॉट्स तक की सीएफएल बल्ब का इस्तेमाल करते हैं। यहाँ चूंकि हम आपको समझाना चाहते हैं कि कौन सा बल्ब खरीदना आपके लिए ज्यादा बेतार होगा इसलिए हम ये मानकर चलेंगे कि हम एक बेडरूम के लिए 15 वाट का सीएफएल बल्ब खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे में कितने वाट का एलईडी बल्ब खरीद जा सकता है या फिर क्या सीएफएल बल्ब खरीदना ही सही रहेगा?
इन दोनों बल्बों की कीमत कितनी होती हैं?
⇒ दोस्तों, हमारे यहाँ मार्केट में अच्छे क्वालिटी के 15 वाट के सीएफएल बल्ब करीब 150 रूपये में मिल रहे हैं जबकि इसी वाट में एलईडी बल्ब के कीमत लगभग 200 रूपये से भी ज्यादा है। हालांकि सीएफएल और एलईडी दोनों के रोशनी का एक अपना ही रोल है लेकिन यदि तुलना करें तो आप पाएंगे की एलईडी बल्ब की रोशनी सीएफएल बल्ब की तुलना में बहुत ज्यादा होती है। और ऐसे में हम 15 वाट के सीएफएल बल्ब के जगह पर 9 वाट के एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें तो हमें कोई ख़ास अंतर महसूस नहीं होगा। और साथ ही ये बल्ब भी आपको 150 रूपये तक में तो आराम से ही मिल जाएंगे। तो दोस्तों, यदि आप कीमत की बात करें तो आपको बराबर दामों में लगभग बराबर सामान ही मिलते हैं। इसीलिए अब बात करते हैं इनके दूसरे खूबियों की!
और क्या -क्या हैं इन बल्ब्स के खूबियां और फीचर्स?
⇒ तो आइये, और अच्छे से फैसला लेने के लिए हम इन बल्बों की और फीचर्स को जानते हैं…
1 ➤ सीएफएल बल्ब्स के ऊपरी भाग यानि कि उसका लाइट करने वाला भाग, ग्लास अर्थात शीशे का बना हुआ होता है। और ऐसे में यदि आप लोगों से जरा-सी मिस्टेक हुयी नहीं कि आपके बल्ब के शीशे टूटकर बिखर जाएंगे। हालांकि, बहुत सारे ब्रांडेड कंपनियां इन्हें अच्छे से तैयार करती हैं, लेकिन आखिर शीशे की भला क्या गारंटी कब फुट जाए? और फिर 15 वाट के सीएफएल बल्ब्स के ग्लास बदलवाने का आपको अलग से 30 रूपया तक लग सकता है। लेकिन वहीं यदि बात करें एलईडी बल्ब्स की, तो इन बल्ब्स में ऐसी कोई बात नहीं है। इनके सारे कॉम्पोनेन्ट इसके अंदर ही होते हैं और बाहर सिर्फ एक गोल और मजबूत प्लास्टिक ही निकला रहता है जो कि कभी फूटता नहीं। और यदि बाय चांस फुट भी जाए तो भी बल्ब अपना काम बिल्कुल ही सही से करेगा क्योंकि इसका प्लास्टिक वाला भाग सिर्फ अंदर वाले सामानों को ढंकने और रोशनी को बिखेरने के लिए होता है जो कि फुट जाने के बाद भी अपना काम बखूबी करता है।
2 ➤ सीएफएल बल्ब्स आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक की गारंटी मात्र देता है। यानि कि यदि उस समय के अंदर आपका बल्ब ख़राब हुआ तो आपको उसके बदले में नया बल्ब बिल्कुल ही मुफ्त में मिल जायेगा। लेकिन वहीं यदि बात करें एलईडी बल्ब्स की, तो उसमें ये सुविधा आपको 2 से 3 साल तक के लिए मिलती है। यानि कि आप यदि एलईडी बल्ब्स लेते हैं तो काम-से-कम 2 साल तो चैन से रहेंगे।
3 ➤ यदि आपका सीएफएक बल्ब का ग्लास फूट गया तो इसकी गारंटी ख़त्म हो जाएगी जबकि एलईडी बल्ब की बनावट ही ऐसी है कि ये आसानी से फूटता ही नहीं।
4 ➤ सीएफएल की तुलना में एलईडी बल्ब्स ज्यादा हलके होते हैं।
5 ➤ चूंकि आपको 15 वाट वाले सीएफएल बल्ब के जगह पर 9 वाट का ही एलईडी बल्ब इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है, इसीलिए आपके बिजली बिल में बल्ब से होने वाले खर्च में से 35% से भी ज्यादा का बचत होगा।
6 ➤ भारत सरकार ने भारतीयों के लिए एक योजना पेश की हुयी है जिसके अन्तर्गत आप बिजली ऑफिस में कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करके मात्र 850 रूपये में ही उजाला कंपनी की विभिन्न वाट्स के 10 बल्ब का एक संग्रह खरीद सकते हैं जिनमें आपको सभी पर 2-2 साल की गारंटी मिलती है जबकि सीएफएल के लिए फिलहाल ऐसी कोई भी योजना नहीं है।
⇒ तो दोस्तों,मुझे उझे उम्मीद है कि अब आपको ये फैसला लेने में आसानी होगी कि आपको कौन सा बल्ब खरीदना चाहिए? इसलिए ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और ये आपके लिए कितने काम आया ये भी बताएं। और यदि आप भी हमारे आने वाले पोस्ट्स की नोटिफिकेशन सीधे ही अपने जीमेल आईडी पर पाना चाहते हैं तो हमारे साइट को सब्सक्राइब तो जरूर ही कर लें और अपने मित्रों के साथ हमारे इस पोस्ट का लिंक शेयर करना न भूलें।
हमारा अगला पोस्ट क्या होगा?
⇒ अगले पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि “बिना गारंटी वाले और कम कीमत में मिलने वाले बल्ब्स कितने बेहतर हैं आपके लिए?” और वो पोस्ट भी आज के जितना ही इंटरेस्टिंग और ज्ञानवर्धक भी होगा।
Hairstyles says
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your blog posts. After all I will be subscribing to your feed and I hope you write again very soon!
Beauty Fashion says
Wonderful web site. A lot of useful info here. I sending it to several friends ans also sharing in delicious. And obviously, thanks for your sweat!
The Real Person!
If you are not a robot, thanks for such an encouraging comment.
Freebies says
I’m usually to running a blog and i actually admire your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your website and preserve checking for brand spanking new information.
The Real Person!
Thanks dear, if you are not a bot.
Sukesh says
Hii
The Real Person!
जी.