Hello दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत है आपका अपने इस वेबसाइट टेक्नोलॉजी ज्ञान में। दोस्तों, हमने अपने एक पोस्ट में बताया था कि हम अपने फाइल को ऑनलाइन कहाँ पर सेव करके रखते हैं और आज मैं बताने जा रहा हूँ कि ऑनलाइन अपने फाइल्स को Google Drive पर सेव करके कैसे रखा जाता है?
जैसा कि मैंने अपने पिछले पोस्ट में आपको बताया था कि ऑनलाइन हम अपने फाइल्स को लाइफटाइम के लिए Google ड्राइव और Mediafire पर ही रख सकते हैं। लेकिन आज मैं आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताऊंगा कि गूगल ड्राइव पर अपने फाइल्स को सेव करके कैसे रखा जाता है?
गूगल ड्राइव पर फाइल सेव करके रखने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए?
? सबसे पहले तो बता देना चाहूँगा कि ऑनलाइन इस ड्राइव पर आपके फाइल्स को सेव करके रखने के लिए आपके पास 2 चीजों की जरूरत होगी।
1 ⇒ एक कम-से-कम 3G supportable मोबाइल फ़ोन या फिर एक Laptop या Computer होना चाहिए जिसके सहायता से आप अपने फाइल्स को internet पर upload करेंगे।
2 ⇒ Gmail ID ➡ Google Drive पर ऑनलाइन फाइल्स को सेव करके रखने के लिये आपके पास एक GMail ID का होना बहुत ही जरूरी है। यदि आपने अभी तक इसपर अपनी ID नहीं बनायी है तो नीचे क्लिक करके जान सकते हैं कि फ्री में जीमेल आईडी कैसे बनाया जाता है…..
? गूगल पर फ्री में जीमेल आईडी कैसे बनाएं?
? Gmail आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो इस तरह से करें रीसेट
Google Drive में प्रवेश कैसे करें ?
? सबसे पहले तो आप ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से एक जीमेल आईडी बना लें या फिर यदि आपके पास पहले से ही आईडी है तो इसकी कोई जरूरत नहीं है। इसके बाद आप निचे बताये गए steps को follow करें।
1 ≻ सबसे पहले तो अपने device के किसी भी browser में नीचे दिया गया link ओपन करें या फिर आप यहीं से क्लिक करके भी आगे बढ़ सकते हैं।
drive.google.com
2 ≻ इसके बाद जो page खुलेगा उसमें अपना ID डालकर Next पर click करें या अपने Keyboard से Enter button को दबाएँ।
3 ≻ इसके बाद अगले step में उस ID का password डालें और फिर इसके बाद Sign in पर क्लिक करें या फिर पहले की ही तरह कीबोर्ड से भी Enter दबा सकते हैं।
4 ≻ इसके बाद आप अपने Drive में प्रवेश कर जायेंगे और 15 GB तक कुछ भी अपलोड कर सकते हैं जो कि Lifetime तक के लिए सेव रहेगा और तब तक delete नहीं होगा जब तक आप उसे खुद से delete न कर दें।
? Gmail में 2-स्टेप वेरिफिकेशन क्यों और कैसे एक्टिवेट करें?
Google ड्राइव पर फाइल कैसे सेव करें?
आपके ड्राइव में Left Side में सबसे ऊपर जो NEW का option दिख रहा है उसपर क्लिक कीजिये जिससे आपको निम्नलिखित 3 विकल्प मिलेंगे…..
1 ≻ New folder ⇢ जिस तरह से अपने लैपटॉप या मोबाइल में किसी भी फाइल को एक Folder के अन्दर रखते हैं ताकि बाद में उस फाइल तक पहुँचने में आपको आसानी हो, ठीक उसी तरह से आप यहाँ भी जितने चाहें अपने सुविधा के अनुसार फोल्डर बना सकते हैं और उसे अपनी मर्जी से नाम भी दे सकते हैं और जिस फोल्डर में जो चाहें वो फाइल्स रख सकते हैं।
2 ≻ File upload ⇢ इस पर क्लिक करके आप अपने ड्राइव के किसी भी फोल्डर में या फिर चाहें तो सीधे ही ड्राइव पर ही अपने फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं। इसपर क्लिक करते ही आपके device का ड्राइव खुल जायेगा जहाँ से आप अपना फाइल चुन सकते हैं।
3 ≻ Folder upload ⇢ इसपर क्लिक करके आप अपने सिस्टम के ड्राइव में मौजूद किसी ख़ास तरह के फाइल्स वाले पूरे Folder को ही एक ही बार में अपलोड कर सकते हैं। यहाँ इस बात का ध्यान रहे कि आप जिस भी फोल्डर को चुनेंगे उसके अन्दर का सारा फाइल यहाँ अपलोड हो जायेगा। इसके साथ ही आप अपने गूगल ड्राइव के जिस फोल्डर में भी चाहें अपने सिस्टम के फोल्डर को अपलोड कर सकते हैं।
क्या गूगल ड्राइव पर online फाइल को open भी किया जा सकता है ?
? जी हाँ, आप अपने जिस भी फाइल को चाहें उसे बिना download किये ही ऑनलाइन प्ले भी कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रहे, ऑनलाइन फाइल को प्ले करने में आपका उतना ही डाटा ख़त्म होगा जितना उस फाइल का साइज़ होगा।
1 ≻ फाइल को प्ले करने के लिए सबसे पहले आप गूगल ड्राइव में उस फाइल पर Right click करें जिससे आपको कुछ विकल्प मिलेंगे।
2 ≻ उन विकल्पों में से Open with पर क्लिक करके एक सही player को चुन लें जिससे कि आपका फाइल उसमें प्ले हो जायेगा।
Drive पर uploaded फाइल को अपने दोस्तों के साथ Share (शेयर ) कैसे करें ?
? जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि आप इस पर अपलोड किये हुए फाइल को कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। यदि आप अपने दूर के किसी मित्र के पास या किसी भी लोग के पास तक इस फाइल को पहुँचाना चाहते हैं तो आप यहाँ ये काम आसानी से कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं।
1 ≻ सबसे पहले आप जिस फाइल या फोल्डर को अपने मित्रों के साथ शेयर करना चाहते हैं उस फाइल तक पहुंचें।
2 ≻ इसके बाद उसपर Right Click करें जिससे आपको कुछ विकल्प मिलेंगे।
3 ≻ उन विकल्पों में से Get shareable link पर क्लिक करें। इतना करते ही उस फाइल का लिंक कॉपी हो जायेगा और आप उसे Email, Facebook या Whatsapp जहाँ चाहें paste करके उस लिंक को अपने दोस्त को भेज सकते हैं। उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके दोस्त को वो फाइल मिल जायेगा और वो डाउनलोड कर लेंगे।
दोस्तों, इसका उपयोग बहुत ही आसान है। आप जो फाइल चाहें वही फाइल अपने दोस्तों या किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं। उस लिंक से लोग सिर्फ आपके उसी फाइल को डाउनलोड कर पायेंगे। बाकी किसी फाइल को डाउनलोड करने के लिए उनके पास इस फाइल का भी लिंक होना जरूरी होगा। मतलब कि एक लिंक शेयर करने से लोग सिर्फ उसी फाइल को डाउनलोड करेंगे, बाकी फाइल्स के बारे में किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा।
काम ख़त्म हो जाने के बाद Drive को Sign out करना न भूलें ?
जब आप गूगल ड्राइव पर सारा काम कर चुके हों और फिलहाल अब उसका आपको कोई काम नहीं हो तो आप उससे sign out जरूर हो जाएँ। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो बाद में कोई भी लोग आपके सिस्टम में बिना पासवर्ड के ही आपके ड्राइव को खोल लेंगे जिससे कि वो आपके फाइल के साथ कुछ भी छेड़खानी कर सकेंगे। Sign out करना बहुत ही आसान है। Right side में ऊपर में आपके ईमेल आईडी का जो फोटो दिख रहा है उसपर क्लिक करें जिससे कि आपको Sign out का विकल्प मिल जाएगा। वहां पर क्लिक करके आप उससे आउट हो जाइये। और फिर इसके बाद जब भी आप या कोई भी आपके ड्राइव तक पहुंचना चाहेंगे उन्हें आपके ईमेल आईडी वाला पासवर्ड डालना ही पड़ेगा। बिना पासवर्ड के न तो कोई आपके ड्राइव को ओपन कर पायेंगे और न ही उसमें कुछ बादलाव कर पायेंगे।
Google Drive और GmaIL से जुडी कुछ और महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ ?
दोस्तों, ये पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन कुछ ऐसे बातें हैं जिन्हें यदि आप नहीं जानेंगे तो हो सकता है कि कोई दूसरे लोग इसका गलत फायदा उठा लें। तो आइये जानते हैं कि क्या हैं वे बातें…..
1 ≻ गूगल ड्राइव, जीमेल आईडी से जुड़ा हुआ होता है। इसलिए जब भी आप किसी भी ब्राउज़र में जीमेल या ड्राइव दोनों में से किसी एक पर भी लॉग इन होंगे तो उसी ब्राउज़र में दूसरे (आईडी या ड्राइव) पर खुद-ब-खुद लॉग इन हो जायेंगे।
2 ≻ यदि आप पहले से ही जीमेल या ड्राइव में लॉग इन हैं तो दूसरे में जाने के लिए आपको पासवर्ड नहीं माँगा जायेगा। अर्थात बिना पासवर्ड डाले ही आप ड्राइव में प्रवेश कर जायेंगे।
3 ≻ यदि दोनों में से किसी एक पर भी आप लॉग इन होंगे और यदि उससे लॉग आउट न होने पर भी आपको कोई दिक्कत न हो तो इस बात का ख्याल जरूर रखियेगा कि उस समय एक नहीं बल्कि दोनों पर लॉग इन हैं और कोई भी आपके आपके आईडी और ड्राइव में कुछ भी कर सकता है।
4 ≻ दोनों में से किसी एक पर से साइन आउट होने पर आप खुद ही दोनों से साइन आउट हो जायेंगे। यायानि कि आपको दोनों से अलग-अलग साइन आउट होने की कोई जरूरत नहीं है।
5 ≻ Sign in (साइन इन) और Log in (लॉग इन) दोनों के एक ही मतलब हैं। ठीक इसी तरह से Sign out (साइन आउट) और Log out (लॉग आउट) दोनों के ही एक ही मतलब हैं। इसलिए इन्हें लेकर confuse (दिग्भ्रमित) न होवें।
तो दोस्तों, आपलोगों को हमारी ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share ( शेयर ) करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें। और आगे हमारे पोस्ट कि जानकारी सीधे ही अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें Subscribe ( सब्सक्राइब ) जरूर कर लें।
Add a comment