टेक्नोलॉजी आज इतनी उन्नत कर चुकी है कि कोई भी काम असंभव नहीं रह गया है। आजकल ऐसे-ऐसे तकनीक विकसित हो रहे हैं जिसके बारे में लोग पहले कभी सोच भी नहीं सकते थे। इन 2-3 दशकों में विज्ञान और हमारे वैज्ञानिकों ने हमें वो सब दे दिया जिसकी कल्पना करना भी आसान नहीं था। तो दोस्तो, WhatsApp के बारे में आप न जानते हों ऐसा हो ही नहीं सकता है। ये आज हमारे जीवन की एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इससे हमारे मनोरंजन तो होते ही हैं लेकिन साथ-ही-साथ कभी-कभी हमारे ऐसे काम भी बन जाते हैं जिसकी हम आस छोड़ चुके होते हैं। कुल मिलाकर अब ये तो हमारे जिन्दगी बन चुके हैं और अब इनके बिना कोई भी दिन गुजारना लगभग मुश्किल ही हो जाता है। लेकिन दोस्तों, जब ये लॉन्च किया गया था तब इसकी एक बुराई ये थी कि ये सिर्फ-और-सिर्फ मोबाइल फ़ोन पर ही चलता था। लेकिन दोस्तों, समय बदलता गया और हमारे वैज्ञानिकों और खोजकर्ताओं ने इसका भी एक हल निकाला और इसमें WhatsApp Web नाम का एक फीचर लॉन्च किया और Laptop और Computer यानि कि Windows के लिए एक UC Browser को लॉन्च किया जिनके सहायता से उस ब्राउज़र से Windows में भी WhatsApp का प्रयोग करना आसान हो गया। लेकिन दोस्तों, जैसा कि मैंने ऊपर कहा है कि हमारा तकनीक अब विकाशशील हो गया है और रोजाना नए-नए खोज होते जा रहे हैं। इसीलिए दोस्तों, हमें ये कहते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है कि खुद WhatsApp ने ही हमारे लिए एक ऐसा उपाय निकाल लिया है कि अब हम बिना UC Browser की मदद से ही अपने लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र में इसे चला सकते हैं। तो दोस्तों, ऐसा कैसे किया जा सकता है ये जानने से पहले चलिए जानते हैं कि आखिर…..
लैपटॉप में WhatsApp चलाने की जरूरत ही क्या है?
हम अपने Laptop और Computer में बिना UC Browser को इंस्टॉल किये WhatsApp को कैसे चला सकते हैं?
2 ▶ अब आप अपने जिस WhatsApp account से यहाँ Log In होना चाहते हैं, उस WhatsApp वाले मोबाइल में उसे open कीजिये।
3 ▶ इसके बाद वहां पर Right side में Top पर थ्री-डॉट ( ⋮ ) पर क्लिक कीजिये जिससे कि आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
4 ▶ उन विकल्पों में से आप WhatsApp Web पर touch कीजिये। ऐसा करने से आपके मोबाइल का Scanner एक्टिव हो जायेगा और एक बॉक्स के अन्दर एक लम्बी line ऊपर-नीचे होते हुए दिखाई देगा।
5 ▶ आप करें क्या कि आपके लैपटॉप के ब्राउज़र में जो QR Code दिखाई दे रहा है उसे अपने मोबाइल से स्कैन कीजिये। यहाँ इस बात का ध्यान दीजियेगा कि मोबाइल के scanner वाले बॉक्स में लैपटॉप पर मौजूद QR Code पूरा-का-पूरा आ जाना चाहिए।
लैपटॉप या कंप्यूटर में WhatsApp का इस्तेमाल करने वक़्त इन बातों का भी रखें ख्याल।
1 ? जब भी मोबाइल में आपके WhatsApp पर कोई नया message आता है तब आपके मोबाइल से कुछ आवाज आता है जिससे कि आपको पता चल जाता है कि आपको message आया है। लेकिन लैपटॉप पर ऐसा तभी होगा जब आप किसी भी ब्राउज़र में WhatsApp को open किये हुए होंगे।
5 ? आप भले ही अपने system में उसे use कर रहे होंगे लेकिन उस WhatsApp वाला मोबाइल जिसके पास रहेगा वो जब चाहे Log In होने के बाद पलभर में उस मोबाइल द्वारा आपके system को Log Out कर सकता है और उसके ऐसा करते ही जितने भी system में वो Log In होगा सभी से एक साथ Log Out हो जायेगा, लेकिन मोबाइल में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
एक साथ सभी system से WhatsApp को Log Out कैसे किया जाता है?
1 ↦ सबसे पहले तो WhatsApp Web तक ठीक ऊपर बताये गए जैसे ही touch करके प्रवेश कर जायें।
2 ↦ इसके बाद यदि किसी भी system में Log In हुआ होगा तो आपको नीचे इमेज में बताये जैसे कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमें आपको ये भी पता चल जायेगा कि किस window से वो कनेक्ट है!
5 ↦ आप चाहें तो Right side में सबसे Top पर कोने में मौजूद + वाले icon पर क्लिक करके और भी system को connect कर सकते हैं।
Elect Guru says
Dhanyawad Devendra ji, hamare saath jude rahein.
Devendra says
Sir , aapne bahut acche explain kiya hai. Thanks for sharing