नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत करता हूँ मैं आपका अपने इस इलेक्ट्रॉनिक्स ब्लॉग में। दोस्तों, पिछले पोस्ट में आपने पढ़ा था “इस गर्मी में दें अपने घर को शानदार लुकिंग” और आज का हमारा पोस्ट है कि मोबाइल के बैटरी को डायरेक्ट चार्जर से चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए। तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम अपने पोस्ट पर चलते हैं…..
दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि जब हमारा मोबाइल बहुत दिनों तक स्विच ऑफ होकर पड़ा रह जाता है तो उसकी बैटरी पूरी तरह से डाउन हो जाती है या फिर कभी हमारे मोबाइल की चार्जिंग सिस्टम ख़राब हो जाती है और घंटों मोबाइल को
चार्ज लगाकर रखने से भी थोड़ी सी भी चार्ज नहीं होती या फिर किसी भी दूसरे कारणवश भी मोबाइल चार्ज नहीं होता है। तो, ऐसे में हम करते क्या हैं कि अपने बैटरी को मोबाइल से निकाल देते हैं और फिर उसे सीधे ही चार्जर से डायरेक्ट चार्ज करने लग जाते हैं। तो दोस्तों ऐसा करना बिलकुल ही गलत है ऐसे में हमारे बैटरी तो ख़राब होंगे ही लेकिन साथ-ही-साथ हमारे मोबाइल भी ख़राब हो सकते हैं। जी हाँ दोस्तों, आप सही सुन रहे हैं। तो, आइये जानते हैं कि हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए?
1 ➤ हमारे मोबाइल्स के बैटरी लगभग 3.7 वोल्ट के होते हैं और इसकी अधिकतम चार्जिंग की जो कैपेसिटी होती है वो है 4.2 वोल्ट। लेकिन हमारे चार्जर के आउटपुट 5 वोल्ट से भी ज्यादा होते हैं। और-तो-और नोकिया के जो पुराने चार्जर हुआ करते थे उनके वोल्ट तो 7 से भी ज्यादा होते हैं। और ऐसे में यदि हम डायरेक्ट इन चार्जर से अपने मोबाइल के बैटरी को चार्ज करते हैं तो होगा क्या कि बैटरी को उसके अधिकतम चार्जिंग वोल्टेज से भी ज्यादा वोल्ट मिलने लगेंगे जिस वजह से चार्जिंग के दौरान तुरंत ही वो गर्म होने लगेंगे जिससे कि वो धीरे-धीरे खराब होते चले जायेंगे।
2 ➤ ऐसे में यदि बहुत ज्यादा समय तक बैटरी को चार्ज में लगाए रखें तो वो फूल सकता है और बहुत ही ज्यादा समय तक चार्ज में लगाएं रखें तो वो ब्लास्ट भी कर सकता है।
3 ➤ जब भी इस तरह से बैटरी को चार्ज किया जाता है तो एक तरह से वो इन्फेक्टेड हो जाता है। और ऐसे में यदि हम इस बैटरी से किसी मोबाइल को यूज़ करेंगे तब वो शार्ट होकर धीरे-धीरे ख़राब भी हो सकता है और फिर कुछ समय बाद हमारे मोबाइल और बैटरी दोनों ही बेकार हो सकते हैं।
तो आइये जानते हैं कि जब हमारे पास बैटरी को चार्ज करने का इसके सिवाए कोई दूसरा विकल्प न हो तब हमें क्या करना चाहिए?
दोस्तों, यदि आपके पास बैटरी को डायरेक्ट चार्ज करना ही एकमात्र ऑप्शन है तब सबसे पहले तो इतना जान लीजिये कि यदि किसी मनुष्य को ज्यादा भूख लग जाते हैं और उनके पास खाने की कोई चीज़ नहीं होती हैं तब क्या वो पेट भरने के लिए जहर ही खा लेंगे? जी नहीं दोस्तों, जहर तो अपने जिंदगी से हताश हो चुके लोग खाया करते हैं। कोई भी लोग इतने मूर्ख नहीं होते कि वो पेट भरने के लिए जान-बूझकर मौत को अपना भोजन बना लें। तो दोस्तों, ठीक इसी तरह से यदि कभी हमारे पास सिर्फ ऐसे ही ऑप्शन बचे कि हमें मोबाइल के बैटरी को डायरेक्ट ही चार्जर से ही चार्ज करना पड़े तब मेरी तो यही
सलाह है कि आप थोड़ा-सा धैर्य से काम लें और आराम से सोचें कि क्या इसके अलावे भी आपके पास कोई ऑप्शन्स हैं? यदि आपको कोई ऑप्शन्स न दिखे तब भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मैं आपको बताता हूँ कि आपके पास क्या ऑप्शन हैं….
1 ➤ यदि आपके मोबाइल सही हैं लेकिन आपका बैटरी चार्जिंग को लोड नहीं ले पा रहा है तो उसे सीधे ही चार्जर से चार्ज करने के बजाये आप किसी भी मोबाइल रिपेयरिंग के दुकान पर जाएँ और अपने बैटरी को शार्ट करवा लें, यानि कि झटका लगवा लें। इससे बैटरी पूरी तरह से नेचुरल तरीके से सही हो जाते हैं और उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुँचता है। तो अब, जब इसमें शार्ट लगाया जा चुका है तब आप इसके बाद उस बैटरी को अपने मोबाइल में लगाकर वहीं पर चार्ज में लगा लें और आप देखेंगे कि कुछ ही समय में आपका मोबाइल चार्जिंग शो करने लगेगा और आपका बैटरी भी चार्ज होने लगेगा।
हालांकि इस काम के लिए वो मकैनिक आपसे 10-20 रूपये तक वसूल सकते हैं। लेकिन आप ही सोचिये कि यदि आपके
बैटरी ही कुछ दिन बाद खराब हो जाएँ तो आपके कितने रूपये लग सकते हैं?
2 ➤ यदि आपके मोबाइल ही चार्जिंग को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो सबसे पहले तो आप ये कन्फर्म हो जाइये कि क्या आपके चार्जर सही हैं? यदि आपके चार्जर सही होंगे तब इसके बाद ऐसा भी हो सकता है कि शायद आपके मोबाइल ही सचमुच में ख़राब हो जिस वजह से चार्ज नहीं होती है। तो मैं यहाँ ये कहना चाहूंगा कि ऐसे में आप हमेशा तो अपने बैटरी को खोल-खोलकर चार्ज कर नहीं सकते हैं? चलिए, मान लेते हैं कि आप ऐसा कर भी सकते हैं तब भी आपका ये जो बैटरी है वो इन्फेक्टेड हो जाता है और उसे जब आप अपने मोबाइल में लगाएंगे तब आपके मोबाइल भी शार्ट होकर ख़राब हो सकते हैं। फिर जब आप इसे ठीक कराने मार्केट जाएँ तब हो सकता है कि ये ठीक होने लायक बचा ही न हो या फिर यदि ठीक होते भी हों तब भी आपके जेब थोड़ा ज्यादा ढीले हो जाएँ। तो दोस्तों, यहाँ मैं ये कहना चाहूंगा कि यदि आपके मोबाइल चार्जिंग को सपोर्ट नहीं ले रहे हैं तब आप यहाँ अपने दिमाग लगाकर उसे बेकार करने के बजाये सबसे पहले किसी अच्छे से मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में जाकर उसकी रिपेयरिंग करवा लें जिसके लिए आपको ज्यादा चार्ज नहीं लगेगा और आपके मोबाइल भी ज्यादा दिनों तक उपयोग करने लायक रहेंगे।
तो दोस्तों, हमारा ये आज का पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें जरूर बताएं और यदि आपके कोई सवाल होंगे तो हमसे बेहिचक पूछ सकते हैं जिसका जवाब हम जरूर देंगे। और फिर आप अपने दोस्तों के साथ हमारे इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिये ताकि वो भी ऐसे गलतियों को करने से बचे रहें। तो दोस्तों, बहुत ही जल्द हम अपने नए पोस्ट के साथ हाजिर होंगे तब तक के लिए…..
…गुड बाई…
MANISH SINGH says
ME APNE MOBILE KO LOCAL CHARGER SE 15 YA 20 DIN CHARGE KIYA THA
LEKIN PHIR USKE BAAD ME ORIGINAL CHARGER SE CHARGE KARNA THA
PHIR BHI MERA BATTERY KAM CHAL RAHA HAI.
PLEASE SIR KOI UPAY BATAIYE SIR
BATTERY MERA SAHI HO JAYE
The Real Person!
मनीष जी, बैटरी की कैपेसिटी बढाने की कोई तरकीब नहीं है. वैसे आप एक बार किसी मोबाइल रिपेयरिंग दूकान में जाकर आप उन्हें उस बैटरी में शोर्ट लगाने के लिए कह सकते हैं. यदि शोर्ट लगाने के बाद कैपेसिटी बढ़ जाए तो ठीक है अन्यथा और कोई विकल्प नहीं है.
MANISH SINGH says
apna mobile ka battery 95% charged karte hai
phir uske baad jaise hum nikal dete hai turat mere mobile ka battery kuch der baad apne aap 60% ho jata hai buna use kiye.
air mere mobile me koi application install NAHI hai n to brightness ten karte hai phir bhi mere mobile ka battery kum chalta hai aisa kyo ho RHA hai sir
mobile ka model number fan 4 403 hai
please sir battery KI life badane ke liye koi upay bataiye sir
bataiye sir comments by email id par
please sir
The Real Person!
मनीष जी, मेरे जानकारी के अनुसार निम्न में से कोई संभावित वजह हो सकते हैं…
1) मोबाइल का बैटरी ख़राब हो सकता है, आप दूसरा बैटरी लगाकर देखिये.
2) मोबाइल में शोर्टिंग हो सकता है, आप किसी मैकेनिक से जांच करवाइए.
3) आप लोकल चार्जर से मोबाइल चार्ज कर रहे होंगे, ओरिजिनल चार्जर का यूज करिए. यदि ओरिजिनल चार्जर का ही यूज कर रहे हैं तो हो सकता है कि वो खराब हो गया हो. इसलिए एक बार दुसरे ब्रांडेड चार्जर से मोबाइल को चार्ज करके देखिये.
4) यदि मोबाइल का सॉफ्टवेयर ज्यादा पुराना हो तो मैकेनिक से सलाह से, एक बार सॉफ्टवेर भी चेंज करवा कर देख सकते हैं.