हैलो दोस्तों, आज मैं आपलोगों को मोबाइल फ़ोन्स के हैंग हो जाने के समस्याओं के निवारण के बारे में बताने जा रहा हूँ। जैसा कि आप सभी को पता ही है कि हमारे टेक्नोलॉजी ने इतनी उन्नति कर ली है कि हमारे कीपैड वाले मोबाइल फ़ोन्स अब जैसे गायब ही हो गए हैं। अब वो जमाना इतिहास बनकर मात्र रह गया है जब हमारे फ़ोन से हम सिर्फ कॉल ही कर पाते थे। लेकिन अब जमाना Hitech हो गया है और हम अपने मोबाइल से अब इतना कुछ कर सकते हैं जिसकी कभी कल्पना करना तक संभव नहीं था। लेकिन दोस्तों, कहते हैं न कि हर चमकने वाली वास्तु सोना नहीं होती, ठीक यही बात हमारे हाईटेक हो चुके मोबाइल फ़ोन्स पर भी लागू होते हैं। हमारे टेक्नोलॉजी ने भले ही जितनी उन्नति करके हमारे छोटे से फ़ोन में पूरी दुनिया को पैक कर दिया हो, लेकिन ये भी एक सच्चाई ही है कि किसी भी वास्तु चाहे वो सजीव हो या निर्जीव सभी के काम करने की एक सीमा होती है। इसी वजह से जब हम मोबाइल फोन पर कुछ काम कर रहे होते हैं तो उसमें विभिन्न तरह के दिक्कतों का सामना हमें करना पड़ता है। बहुत सारे दिक्कत ऐसे हैं जो कि हमारे साथ कभी – कभार ही होते हैं लेकिन बहुत सारे दिक्कत ऐसे भी हैं जो कि हमारे साथ बराबर ही होते रहते हैं। और कुछ इसी तरह की एक समस्या है हमारे मोबाइल का बार-बार Hang हो जाना। हालांकि दोस्तों, ये दिक्कत लगभग सभी लोगों के साथ आती हैं इसलिए सभी इसके बारे में जानते ही होंगे। लेकिन फिर भी हम यहाँ इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए दोस्तों, जानते हैं कि आखिर मोबाइल फ़ोन का हैंग हो जाना क्या है और इस समस्या को दूर कैसे किया जा सकता है?
क्या है मोबाइल फ़ोन्स का हैंग हो जाना?
? ये मोबाइल फ़ोन की एक अवस्था है जो कि बिना हमारे मर्जी के कभी भी हो सकता है। इस स्थिति में हमारा फोन हमारे नियंत्रण के बाहर चला जाता है और काम करना बंद कर देता है। कभी-कभी तो खुद ही कुछ से कुछ होने लग जाता है। खुद ही एकाएक मोबाइल का स्विच ऑफ जाना भी हैंग हो जाने का ही एक लक्षण है जिसके बाद मोबाइल के बैटरी को निकालकर उसे फिर से लगाना पड़ता है तब जाकर मोबाइल फिर से ऑन होता है। यदि सीधे शब्दों में कहें तो हमारा मोबाइल का हैंग होना तब माना जाता है जब वो किसी भी तरह से हमारे नियंत्रण से बाहर हो जाता है और अपने मर्जी से काम करने लग जाता है।
मोबाइल किस वजह से हैंग होते हैं और उसे कैसे सही करें?
इसके बहुत सारे ज्ञात और अज्ञात वजह हैं जिनमें से कुछ मुख्य वजह के बारे में नीचे विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है…..
1 ⊳ ज्यादा ऐप्स का install करना ⇾ जब हम कोई नए ऐप्स के बारे में जानते हैं और यदि उसका नाम हमें आकर्षक लगता है तो बिना सोचे – समझे ही उसको install कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। आपको जिस किसी भी ऐप्स का वास्तव में जरूरत हो उसी को इंस्टाल करें। जिसके बारे में आपको कोई जानकारी न हों उसे मत इंस्टाल करें और इसके साथ ही ये भी कोशिश करें कि कम-से-कम ऐप्स मोबाइल में इंस्टाल हो। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सारे ऐप्स आपके मोबाइल के कुछ निश्चित स्पेस लेते हैं। ये स्पेस आपके मोबाइल में सीमित होते हैं जिसे कि RAM (रैम) कहा जाता है। यदि आप बाद में कुछ ऐप्स को uninstall भी कर देंगे तब भी उसके कुछ फाइल्स डिलीट नहीं हो पाते हैं और वो RAM में स्पेस को कम किये हुए ही रह जाते हैं।
2 ⊳ कम RAM के मोबाइल खरीदना ⇾ अक्सर लोग मोबाइल के बाहरी लूकिंग को देखकर ही उसे सेलेक्ट कर लेते हैं और खरीद लेते हैं। लेकिन जब बाद में उसमें कुछ ऐप्स को install करते हैं तब उनका मोबाइल हैंग करने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उस मोबाइल का रैम बहुत ही कम होता है। इसलिए जब भी आप कोई नया मोबाइल खरीदें तब उसके रैम को ख़ास ध्यान में रखकर कम-से-कम 4 GB रैम वाला ही खरीदें। इस बारे में और भी विस्तार से जानने के लिए हमारा पोस्ट पढ़ सकते हैं…
? मोबाइल खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान।
3 ⊳ इंस्टाल किये हुए एप्लीकेशन को समय पर update न करना ⇾ हम अपने मोबाइल फ़ोन्स में जितने भी एप्लीकेशन यानि कि ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं उन्हें समय – समय पर अपडेट करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि उन ऐप्स के जो निर्माता होते हैं वो इनमें जरूरी बदलाव करते रहते हैं जिससे कि वो ऐप्स पहले से भी ज्यादा अच्छे तरह से काम भी करते हैं और बैटरी की भी कम ही खपत करते हैं। इसके साथ ही सबसे बड़ी बात ये भी है कि अपडेट जिए हुए ऐप्स की प्रोग्रामिंग पहले की अपेक्षा आसन होती है जिस वजह से रैम पर कम असर पड़ता है और स्पेस बढ़ जाता है।
4 ⊳ लगातार कुछ दिनों तक मोबाइल को स्विच ऑफ न करना ⇾ अक्सर बहुत सारे लोगों का मोबाइल तभी स्विच ऑफ होता है जब मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है या फिर जब उन्हें सिम कार्ड या मेमोरी कार्ड को बदलना होता है। लेकिन यहाँ मैं बताना चाहूँगा कि किसी भी मोबाइल को दिन में कम-से-कम एक बार उसे 5 मिनट के लिए स्विच ऑफ जरूर रखें। जिस तरह से इंसान को काम के बीच में ब्रेक की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरह से मोबाइल को भी पड़ती है। साथ ही हम दिनभर जितने भी कोई काम मोबाइल पर करते हैं उसके डाटा मोबाइल में बने रहते हैं जो कि एक बार स्विच ऑफ हो जाने के बाद ही clear हो पाते हैं और हमारे मोबाइल सही से काम करते हैं।
5 ⊳ एप्लीकेशन को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड में इंस्टाल नहीं करना ⇾ जिन लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है वो अपने मोबाइल के इंटरनल मेमोरी में ही ऐप्स को इंस्टाल करते हैं जिस वजह से धीरे-धीरे उनका मोबाइल स्लो हो जाता है। लेकिन वहीँ यदि आप अपने ऐप्स को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड (SD कार्ड) में इंस्टाल करेंगे तो वो ऐप्स आपके मोबाइल के रैम में तभी जगह लेगा जब वो काम कर रहा होगा। यदि आप अपने मोबाइल के हैंग होने के समस्या से ज्यादा परेशान हैं तो मेरी यही सलाह है कि आप एक बार इस ट्रिक का इस्तेमाल जरूर करें।
6 ⊳ अनावश्यक ऐप्स और फाइल्स को भी सेव रखना ⇾ बहुत बार हम कोई ऐप्स को इंस्टाल कर लेते हैं लेकिन बाद में उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो यदि आपके मोबाइल में भी ऐसे कोई ऐप्स हैं तो उसे अनिंसटाल जरूर कर दें। ऐसा करने से आपके फोन के रैम बढ़ जायेंगे और हैंग होने की संभावना कम हो जाएगी। साथ ही आप फोन के इंटर्नल मेमोरी में कोशिश करें कि कम-से-कम पर्सनल फाइल्स को ही सेव रखें। ज्यादा फाइल्स के लिए SD कार्ड का इस्तेमाल करना ही सही रहता है।
7 ⊳ Antivirus (एंटीवायरस) का इंस्टाल न होना ⇾ हमारे मोबाइल में जब भी इन्टरनेट के इस्तेमाल होते हैं या फिर जब भी उसमें से फाइल्स का आदान-प्रदान किया जाता है तब उसमें वायरस भी आ जाता है जिस वजह से हमारे मोबाइल स्लो तो होंगे ही लेकिन साथ ही वो खराब भी हो सकते हैं। इन वायरस की उपस्थिति के बारे में किसी अच्छे से एंटीवायरस के द्वारा ही पता लगाया जा सकता है और इसी के द्वारा उसे डिलीट भी किया जा सकता है। इसलिए अपने मोबाइल में एक अच्छा सा एंटीवायरस को इंस्टाल जरूर कर लें।
? आखिर क्यों बार-बार हमारे mobile फ़ोन्स के battery होते हैं खराब?
तो मित्रों, आज का हमारा ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, और इसे अपने निजी मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि वो भी अपने मोबाइल को बेहतर बना सकें।
Ravi yadav says
Dear sir mujhe mobile repairing ki Hindi pdf Chahiye send me
The Real Person!
सॉरी रवि जी, अभी हमारे पास ये सुविधा नहीं है.
ANAND KUMAR says
Thanks Paresh bhai, aap hamare doosre post bhi jaroor padhiye aur usey apnme doston ke saath bhi share kijiye.
paresh Barai says
mast post, keep the good work on
Ravi yadav says
Dear sir mujhe mobile repairing ki Hindi pdf Chahiye send me
The Real Person!
Sorry Ravi Ji, abhi hamare paas aisi koi suvidha uplabdh nahin hai.