New Internet users और बहुत सारे old users को भी जब किसी ख़ास website पर जाना होता है तो जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग किसी search engine या Google पर उस website को search करके तब उसपर जाते हैं। लेकिन ये बहुत ही long process होता है। इसलिए आज मैं आपको इस world के top websites के direct link दूंगा जिससे आपको उसे Google पर search करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। आप direct हमारे द्वारा बताये गए उन Links shortcuts के द्वारा ही उन websites पर जा सकेंगे।
Top 10 most important websites के डायरेक्ट लिंक
1) Facebook का direct link क्या है?
बहुत सारे लोगों को जब Facebook पर जाना होता है तब वो Google में FB, facebook sign up या facebook log in इस तरह से कुछ type करके search करते हैं। इसके बाद वहां प्राप्त result में से फेसबुक के link पर click करके तब उसपर पहुँचते हैं। लेकिन ये बहुत ही long process है जिसमें आपके time की ज्यादा खपत होती है।
यदि आप इतना कुछ करने के बजाये सिर्फ अपने Browser में www.facebook.com लिखकर search करेंगे तो आप direct facebook के homepage पर ही पहुँच जायेंगे। इसके बाद वहां आपको Log In और Log Out सारा option मिल जायेगा।
2) WhatsApp का direct link क्या है?
Starting में तो whatsapp का इस्तेमाल सिर्फ smartphone या अन्य किसी mobile phone में ही whatsapp apps के माध्यम से किया जा सकता था लेकिन अब इसका whatsapp web के माध्यम से computer और laptop में भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी UC browser या Google पर सर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।
आप अपने computer या laptop के किसी भी browser में web.whatsapp.com type करके enter दबा दीजिये। इसके बाद आप व्हाट्सप्प पर पहुँचकर उसका use बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे। इसके बारे में पूरे details के साथ हम already बता चुके हैं। नीचे वाले link को click करके आप इसकी पूरी जानकारी पा सकते हैं…
3) Youtube का direct link क्या है?
Youtube इस दुनिया में online video देखने का एक सबसे बड़ा plateform है। लेकिन हमने बहुत सारे लोगों को देखा कि वो यूट्यूब के बारे में Google पर youtube video, youtube movies, youtube video download कुछ इस तरह से टाइपिंग करके search करते हैं और तब वहां पर मिले result से Youtube में entery करते हैं।
इतना ही नहीं, लम्बे समय से internet का use करने वाले लोगों के साथ भी ऐसी बातें देखी जा सकती हैं। लेकिन वहीँ यदि आप अपने device के browser में www.youtube.com टाइप करके search करेंगे तो आप सीधे ही Youtube के Homepage पर पहुँच जायेंगे।
4) Gmail का direct link क्या है?
हमने बहुत सारे लोगों को देखा है कि उन्हें जब भी अपना Gmail acoount को open करना होता है तो वो सबसे पहले www.google.com पर जाकर तब वहां side में से Gmail sign in वाले option पर click करके अपने ID को open करते हैं।
लेकिन उतना कुछ करने के बजाये यदि आप अपने Browser में mail.google.com लिखकर search करेंगे तो आप direct अपने Gmail में enter हो जायेंगे। लेकिन पहले से यदि आप gmail sign out किये होंगे तो पहले आपको अपना password डालकर Sign In होना पड़ेगा।
5) Google Drive का direct link क्या है?
जब भी आप Google पर New Email ID बनाते हैं तो Google आपको Google Drive नाम का एक free offer देता है। इसमें आप online अपने files को save करके रख सकते हैं जो कि lifetime तक के लिए save रहेगा और जब तक आप उसमें कोई changing नहीं करेंगे वो न तो delete होगा और न ही उसमें कोई और ही परिवर्तन होगा।
बहुत सारे लोग, जिन्हें पता नहीं होता है वो पहले अपने Gmail में प्रवेश करते हैं और तब वहां से Drive को open करते हैं। लेकिन अपने Browser में drive.google.com टाइप करके आप direct अपने drive तक पहुँच सकते हैं। Google Drive के बारे में और भी details के साथ जानने के लिए आप नीचे वाले हमारे post को पढ़ सकते हैं…
6) Google Image का direct link क्या है?
ये तो सभी जानते हैं कि internet में google का क्षेत्र बहुत ही बड़ा है। जिस तरह से वो आपके search किये word से related website या blog का link आपको उपलब्ध कराता है ठीक उसी तरह से यदि आप Google Images में किसी भी Words को search करते हैं तो वहां पर आपके द्वारा search किये गए word से related images को वो आपके सामने ला देता है।
बहुत सारे लोग, जिन्हें पता नहीं होता है वो Google में जाकर तब वहां पर Google Images पर click करके तब image को search करते हैं। लेकिन यदि आप अपने Browser में direct image.google.com लिखकर search करेंगे तो आप सीधे Google Image में Entery कर जायेंगे और तब वहां पर जो भी search करेंगे, result के रूप में उससे समबन्धित images ही आपको मिलेंगे।
7) Google का direct link क्या है?
हालांकि लगभग सभी लोग Google के URL को जानते होंगे, लेकिन फिर भी ये world का नंबर 1 website और search engine है जिसका link न share करना हमें सही नहीं लगता। इसलिए ये बता देना जरूरी है कि गूगल का direct लिंक www.google.com है।
8) Yahoo का direct link क्या है?
Google के बाद ये world का सबसे popular और सभी भाषाओं में result देने वाला Search Engine है। Yahoo भी बहुत सारे internet users की choise है और इसका direct लिंक www.yahoo.com है।
9) Bing का direct link क्या है?
Bing पूरे world की नंबर वन computer operating system ‘Windows’ के जनक MicroSoft की तरफ से launch किया एक famous और free search engine है। Google और Yahoo के बाद बहुत सारे users इसका भी इस्तेमाल करते हैं। इसका direct लिंक www.bing.com है।
10) Google Plus का direct link क्या है?
Google plus, Facebook के बाद सबसे ज्यादा use किया जाने वाला world का दूसरा सबसे बड़ा Social Site है। इसका उपयोग भी Facebook और WhatsApp के तरह ही messaging के लिए किया जाता है।
जिन लोगों को इसका direct link पता नहीं होता है वो Google पर search करके इसे open करते हैं। लेकिन plus.google.com को यदि आप सीधे अपने किसी भी browser में open करेंगे तो आप सीधे ही Google plus login पर पहुँच जाएँगे।
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं और इसे अपने friends के साथ शेयर जरूर करें। हमारे ऐसे ही important posts के publish होने की notification सीधे अपने Email ID पर पाने के लिए हमें Subscribe करना भी न भूलें।
Elect Guru says
Yes, you are right.
ANAND says
You are correct. Maximum people use this.
The Real Person!
Thanks dear.
ANAND KUMAR says
धन्यवाद दिलीप भाई, यदि हमारे पोस्ट से एक भी मित्र को मदद मिलती है तो हम समझेंगे कि हमारी मेहनत और हमारा पोस्ट सफल हो गया.
Dilip Mothariya says
Sir Aapne Bahut Achi Post Share Ki Hai