जब smartphone का चलन नहीं था तब बहुत सारे लोगों के घरों में television के माध्यम से film देखा जाता था। लेकिन सिर्फ टेलीविज़न के रहने मात्र से लोग उस पर कोई movie नहीं देख सकते थे। सिर्फ टीवी के रहते हुए लोग सिर्फ-और-सिर्फ एक फ्री का indian चैनल DD national ही देख सकते थे या फिर केबल के माध्यम से ही किसी दूसरे channel को देख सकते थे।
Wikimedia |
लेकिन उस समय cable का connection भी बहुत सारे गाँवों में नहीं पहुंचा था जिस वजह से लोगों को या तो सिर्फ नेशनल चैनल देखकर ही रह जाना पड़ता था या फिर अपने मनपसंद के फिल्म देखने के लिए उन्हें dvd player या vcd player खरीदना पड़ता था। लेकिन उस समय में dvd, vcd के मुकाबले ज्यादा costly पड़ता था जिस वजह से बहुत सारे लोग डीवीडी के बजाये वीसीडी ही खरीदा करते थे।
एक समय में बहुत सारे लोगों ने अपने budget के अनुसार dvd या vcd खरीदा था। इन दोनों में ही गोलाकार कांच का एक कैसेट लगता था। AV code की मदद से dvd/vcd पर चलने वाले video/audio को टीवी पर देखा और सुना जा सकता था। लेकिन इसमें लगने वाला original disc (कैसेट) बहुत ही महंगा पड़ता था जिस वजह से लोग बहुत समय के बाद थोडा-बहुत कैसेट खरीद लिया करते थे और लम्बे समय तक एक ही फिल्म को बार-बार चलाकर देखा करते थे।
- Disc क्या है और ये कितने तरह का होता है?
- DTH क्या है और ये कितने तरह का होता है?
लेकिन ऐसे ही लोगों के लिए dth जैसे कि खुशियों की सौगात लेकर आ गया। DTH पर लोगों को मुफ्त में ही एक से बढ़कर एक free channel देखने को मिलने लगा। इन सभी free चैनल पर लोगों को मुफ्त में ही अपने मनपसंद movie, song, tv show, serial, breaking news इत्यादि सभी कुछ देखने को मिलने लग गया।
लोगों के बीच खुशियों की सौगात लेकर आने वाले dth का बुरा परिणाम ये रहा कि मनोरंजन के इस दौर में धीरे-धीरे करके लोग dvd और vcd को भूलने लगे। आज के समय में स्थिति ये है कि शायद ही किसी व्यक्ति के घर में इसका इस्तेमाल किया जाता होगा। जाहिर-सी बात है कि जब लोगों के पास दुनियाभर के तमाम मनोरंजन फ्री में ही मौजूद हों तो भला पैसा लगाकर dvd के लिए कैसेट कौन खरीदना चाहेगा?
अपने बेकार पड़े dvd और vcd player को इस तरह से smart बना सकते हैं।
यदि आपने भी कभी dvd या vcd खरीदा था और अभी वो बेकार पड़ा हुआ है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसे पढने के बाद आपको ये अहसास होगा कि आज भी dvd आपके लिए important है और इसका सही इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर dvd का किस तरह से सही इस्तेमाल किया जा सकता है।
1) DVD में pen drive और memory card लगाकर भी film देख सकते हैं।
जिस समय लोगों ने dvd का इस्तेमाल करना छोड़कर dth को अपनाया था उस समय pen drive और memory card के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता हुआ करता था। लेकिन आज इसके बारे में सभी लोगों को पता है और शायद ये आपके पास भी उपलब्ध हो। यदि आपके पास पेन ड्राइव है तो ठीक है लेकिन यदि आपके पास मेमोरी कार्ड है तो आप 20 रूपये का एक card reader खरीदकर अपने memory card को ही pen drive की शक्ल दे सकते हैं।
इसके बाद आप इस pen drive को डीवीडी के usb port में लगा दें और dvd के मुख्य तार को बिजली बोर्ड में लगाकर उसमें supply दे दें। इस बात का ध्यान रहे कि यदि dvd में कोई कैसेट लगा हुआ होगा तो dvd पहले उस कैसेट को ही read करने की कोशिश करेगा। इसलिए आप चाहें तो सबसे पहले उस कैसेट को बाहर निकाल दें। इसके बाद चूंकि डीवीडी में सिर्फ pen drive ही लगा हुआ होगा इसलिए वो इसी को read करेगा।
- इलेक्ट्रिक बोर्ड की वायरिंग कैसे की जाती है?
- कैसी थी दुनिया जब गाँव में किसी-किसी के पास ही था television?
अब कुछ ही second में आपका dvd उस पेन ड्राइव को read कर लेगा और उसमें मौजूद mp3 audio song को play कर देगा। अब यदि आप चाहें तो av cord लगाकर इस गाने को अपने tv पर भी सुन सकते हैं या फिर चाहें तो अपने dvd में ही speaker को लगाकर उसमें भी गाना सुन सकते हैं।
लेकिन यदि आपके pen drive में video भी मौजूद हो और आप चाहते हैं कि आपके डीवीडी में song के बजाये विडियो ही चले, तो इसके लिए आपको dvd के रिमोट से विडियो को select करना होगा। इतना ही नहीं, यदि आपके pen drive में कोई image या फोटो मौजूद होगा तो आप remote से फोटो को चुनकर उस फोटो को भी अपने tv screen पर देख सकते हैं।
Note:- लगभग सभी तरह के dvd में usb port लगा हुआ होता है इसलिए इसमें तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि बात करें vcd की तो कुछ ख़ास तरह के vcd में ही usb port लगा होता है। इसलिए यदि आपके vcd में usb port न हो तो आप ये लाभ नहीं उठा सकते हैं। यदि आप इस तरह के vcd में भी ये लाभ लेना चाहेंगे तो इसके लिए आपको उसमें अलग से करीब 100 रूपये का एक usb kit लगाना होगा। लेकिन आप नीचे बताये जा रहे topic का लाभ अपने vcd में जरूर उठा सकते हैं।
2) DVD और VCD को audio amplifier में भी बदल सकते हैं।
Dth के आ जाने से भले ही लोगों ने dvd और vcd का इस्तेमाल करना छोड़ दिया हो लेकिन होम थियेटर और एम्प्लीफायर मशीन पर तेज आवाज में गाने सुनने का क्रेज आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है। यदि आप भी amplifier से तेज आवाज में गाने सुनने के शौक़ीन हैं तो इसके लिए आपको अलग से मशीन खरीदने की जरूरत नहीं है।
आप चाहें तो ऊपर बताये गए तरीके से pen drive या SD card लगाकर भी अपने dvd में गाना या विडियो देख सकते हैं या फिर चाहें तो अपने mobile पर play हो रहे audio को भी अपने dvd और vcd में speaker लगाकर तेज sound में सुन सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से सिर्फ 30 रूपये का एक headphone with av cord खरीदना होगा।
इस कॉर्ड में एक तरफ से हैडफ़ोन वाला pin लगा होता है जिसे आपको अपने mobile के headphone वाले socket में लगाना होगा। दूसरी तरफ से इस cord में av वाला 2 pin लगा होता है जिसे आपको अपने dvd या vcd के audio output वाले उसी socket में लगाना होगा जिस सॉकेट में आप tv के av cable के audio वाले दोनों pin लगाया करते थे।
Congrats, इतना कर लेने के बाद आप अपने mobile में कोई भी विडियो या audio song चलाइये और अपने dvd को इलेक्ट्रिक बोर्ड में जोड़कर उसमें supply दे दीजिये। इसके साथ ही अपने dvd के speaker वाले सॉकेट में कोई अच्छा सा स्पीकर लगा दीजिये, बस इसके बाद इस speaker में आपको आपके mobile पर चल रहे गाने सुनाई देने लग जायेंगे।
यदि आप dvd के speaker से निकलने वाले आवाज को कम या ज्यादा करना चाहें तो mobile से भी volume को कम या ज्यादा कर सकते हैं या फिर इसके लिए dvd में लगे हुए volume का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप dvd में लगे हुए bass और treble वाले mixer volume की मदद से गाने को और भी मधुर आवाज में सुन सकते हैं।
3) VCD और DVD को Microphone amplifier में भी बदल सकते हैं।
बहुत ही कम लोग ऐसा होंगे जो इस trick को जानते होंगे। दरअसल dvd और vcd में बिना कुछ बदलाव किये उसे माइक्रोफोन वाले एम्पलीफायर बाजा में भी बदला जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, बस आप एक अच्छे-से माइक का बंदोबस्त कर लें और नीचे बताये जा रहे तरीके से आप किसी भी dvd या vcd में इसका connection बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
सबसे पहले तो अपने mic से (+) और (-) वाला तार निकाल लें। इसके बाद आप अपने dvd या vcd के audio output वाले दोनों में से किसी एक सॉकेट से भी तार निकाल लें। बस आपको इसी तार में माइक के तार को जोड़ना है। एक बात का ध्यान रहे कि यदि आप माइक के तार को उलटे क्रम में जोड़ेंगे तो वो काम नहीं करेगा, इसलिए दुबारा से माइक को उल्टा जोड़कर भी एक बार try जरूर कर लीजियेगा।
4) अपने डीवीडी से मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं
हालांकि ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपके पास आपके मोबाइल का चार्जर न हो, लेकिन संयोग से यदि कभी आपका charger खो जाये या फिर खराब हो जाए और मोबाइल switch off होने की स्थिति में आ जाये तो आप डीवीडी से भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास data cable का होना जरूरी है।
यदि डाटा केबल आपके पास मौजूद हो तो आप डीवीडी के usb port में उसे लगाकर उसके माध्यम से अपने mobile और smartphone को चार्ज कर सकते हैं। यहाँ एक बात का ध्यान रहे कि ये ऐसा आप आपातकालीन स्थिति में बहुत जरूरी पड़ने के बाद ही करें। हालांकि, इस तरह से मोबाइल चार्ज करने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि आपके डीवीडी में किसी तरह की शॉर्टिंग की कोई समस्या होगी तो आपका मोबाइल भी खराब हो सकता है।
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताइयेगा और यदि आपका कोई सवाल हो या कोई बात समझ में न आया हो तो आप बेहिचक कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, आपकी पूरी help ही जायेगी। यदि ये पोस्ट आपके किसी काम आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें।
Add a comment