यदि आप भी offline कोई movie या कोई भी video देखते हैं तो आपको VLC Media Player के बारे में जरूर पता होगा। ये offline video देखने का एक बहुत ही अच्छा player है। इसकी video quality बहुत ही best और high quality की होती है। ये अब तक के players में मेरा सबसे पसंदीदा video player है। इतना ही नहीं, इसमें audio को भी play किया जा सकता है। और इसकी audio quality भी बहुत ही अच्छी है। इस player में other players के मुकाबले sound भी बहुत है जिस वजह से ये बहुत ही लोगों का favorate बना हुआ है। लेकिन यदि आप सिर्फ इन्हीं वजह से VLC का use करते हैं तो आप एक बहुत ही बड़े मौके को खो रहे हैं, क्योंकि VLC में सिर्फ video या songs को play ही नहीं किया जा सकता है बल्कि और भी बहुत सारे ऐसे काम किये जा सकते हैं जिनकी न तो आपको जानकारी होगी और न ही कभी आपने उनके बारे में कभी सोचा ही होगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या हैं VLC Media Player के वो hidden features…..
1 ≻ अपने VLC player में online Youtube Video को play कर सकते हैं।
Youtube के बारे में कौन नहीं जानते होंगे। पूरे world में online video देखने का ये सबसे बड़ा plateform है। दिनभर में यहाँ लाखों video को upload की जाती हैं और करोड़ों लोगों के द्वारा देखी भी जाती है। लेकिन आप लोगों ने एक बात को notice जरूर किया होगा कि online video को आप online किसी websites पर ही देख पाते हैं। उसमें आपको सिर्फ उसमें दिए गए functions में ही video देखने की सुविधा मिलती है। लेकिन दोस्तों, ये बात शायद बहुत ही कम लोगों को पता है कि youtube के साथ-ही-साथ other बहुत सारे online websites के video को अपने offline video player पर भी देखा जा सकता है। और वो player कोई और नहीं बल्कि आपका पसंदीदा VLC Media Player ही है। इसपर online video को offline कैसे देखा जाता है, इसके बारे में details के साथ जानने के लिए हमारा नीचे वाला post जरूर पढ़ें…..
2 ≻ VLC में funny fatures को enable करके अपने friends को shock कर सकते हैं।
VLC में बहुत सारे ऐसे hidden features हैं जिसका पता हमें उसे अच्छे से check करने के बाद ही चलता है। एक ऐसा ही hidden feature है जो कि आपके लिए useful और interesting तो होगा ही लेकिन साथ ही बहुत funny भी है। उन features को enable करके आप अपने videos को interest के साथ अच्छे से तो देख ही सकते हैं लेकिन साथ-ही-साथ अपने friends के laptop या computer में installed VLC Media Player में उसे enable करके उन्हें shocked भी कर सकते हैं। उन feature और उसे enable करने के बारे में ज्यादा details में जानने के लिए नीचे click करें …..
? VLC Media Players के funny features को कैसे करें enable ?
3 ≻ Vlc में Running video से image को create कर सकते हैं।
ये feature vlc का एक और बहुत ही important feature है। यदि आप किसी भी video से किसी ख़ास point के video clip को image के रूप में save करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी खास software को register या buy करने की कोई जरूरत नहीं है और न ही इसके लिए आपको कोई ख़ास मेहनत करने की कोई जरूरत है। दरअसल, आपके vlc media player में already ये function available है जिससे की free में offline बिना एक भी पैसा खर्च किये अपने video से जिस point का चाहें image create कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप अपने system के vlc में किसी भी video को play कीजिये। और फिर इसके बाद इसके toolbar में से Take a snapshot पर click कीजिये। जिस time आपका click होगा उसी समय का image आपके video से create हो जायेगा।
4 ≻ Vlc में play हो रहे video की recording कर सकते हैं।
जब कभी भी आपलोग कोई movie या कोई भी video देख रहे होते हैं तो उस समय यदि उसका कोई ख़ास seen या फिर कोई song आपको पसंद आ जाता है तो आप उस video clip को उस video से create करके अपने computer में save करके जरूर रखना चाहते होंगे। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको किसी ख़ास software को download और install करने की जरूरत पड़ जाती होगी। लेकिन शायद आप नहीं जानते हैं कि आपके vlc media player में ही already ये function मौजूद हैं। इसमें आप किसी भी running video के किसी भी ख़ास duration की video clip को आसानी से record कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने vlc में अपने पसंद की video को play करके उस duration पर जाइये जहाँ से आपक recording को start करना चाहते हैं और फिर इसके बाद इसके toolbox से record वाले icon पर click कीजिये। ऐसा करते ही video recording होना strat हो जायेगा। फिर आप जिस point से recording को बंद करना चाहते हैं video के वहां पर पहुँचते ही फिर से record वाले icon पर click कर दीजिये। इसके बाद उस duration का एक special video clip आपके comuter में automatic ही save हो जायेगा।
5 ≻ अपने computer के opened सारे windows में से VLC को हमेशा रखें Top पर।
बहुत बार ऐसा होता है कि movie देखने के time ही हम कोई और भी काम अपने computer या laptop पर कर रहे होते हैं। तो ऐसे में हमारे साथ problems ये आती हैं कि दूसरे काम को करते समय उसका जो opened window होता है वो desktop screen पर दिखाई देता है और player वाला window उसके नीचे छुप जाता है। लेकिन दोस्तों, बहुत सारे media player के साथ ही vlc player में भी एक बहुत ही अच्छा feature ये है जिसे enable कर देने के बाद आप चाहें जितने भी और windows अपने computer में open कर लें लेकिन आपका vlc player हमेशा ही top पर ही होगा।
इसके लिए सबसे पहले अपने player को open करें। इसके बाद अपने video area पर mouse से right click करें जिससे कुछ options प्क्रदार्षित होंगे। उनमें से Video पर click करें। या फिर आप चाहें तो सीधे ही vlc के menubar से video वाले option पर click कर सकते हैं।
इसके बाद उनमें से Always on Top को select कर लें। ऐसा करते ही उसी time से आपका VLC बाकि के opened सारे windows में से हमेशा सबसे top पर show होगा जिससे कि आप अपना काम करते हुए भी बड़े आराम से video देख सकते हैं।
6 ≻ बार-बार किसी विडियो के किसी ख़ास हिस्से को auto repeat कर सकते हैं।
बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम कोई विडियो देख रहे होते हैं तो उसका कोई ख़ास part जैसे कि कोई song हमें बहुत ही पसंद आता है और हम उस song को बार-बार देखना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हम ऐसा कर नहीं पाते हैं। लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि आप ऐसा बिल्कुल ही कर सकते हैं। इसके लिए vlc में already एक option मौजूद है।
हमारा ये post पढना न भूलें.
Vlc के toolbar में से Stop the A to B loop वाले option पर click करें। ऐसा करते ही आपका auto repeat के लिए starting point select हो जायेगा और toolbar में इसका एक point red हो जायेगा।
फिर इसके बाद आप video के जिस point को ending point बनाना चाहते हैं उस point पर जाएँ और फिर से vlc के toolbar से Stop the A to B loop वाले option पर ही click कीजिये। ऐसा करते ही आपका auto repeat का duration set हो जायेगा और toolbar में इसका दोनों point red हो जायेगा। इससे आप अपने video के उसी scene को बार-बार देखेंगे जो कि आपने set किया हुआ होगा।
7 ≻ Previous में play हो चुके video को फिर से वहीँ से play कर सकते हैं जहाँ से आपने उसे close किया था।
बहुत बार ऐसा होता है कि video देखने के दौरान हमसे कुछ mistake हो जाती है और दूसरा video play हो जाता है और हमें फिर से उस video वाले folder को ओपन करके फिर उस video को play करना पड़ता है और तब फिर से उस point पर खुद से जाना होता है जहाँ तक हमने video को देखा हुआ होता है।
लेकिन दोस्तों, यदि आपने अपने video को vlc media player में चलाया हुआ होगा तो mistake हो जाने पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Vlc में इसके लिए already एक option है जिससे कि आप न सिर्फ close हो चुके video को फिर से play कर पाएंगे बल्कि उसे वहीँ से देख भी पाएंगे जहाँ से वो close हुआ था।
Vlc के toolbar से Previous media in the playlist, skip backword when held वाले option पर click करके आप ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका close हुआ video सिर्फ play होगा।
लेकिन यदि आप चाहते हैं कि ये वहीँ से play हो जहाँ से close हुआ था तो इसके लिए आपको top पर Do you want to reastart the playback where left off वाले option में Continue पर क्लिक करना होगा। ध्यान रहे, ये विकल्प आपको कुछ seconds के लिए ही दिखाई देगा, इसके बाद ये option खुद ही गायब हो जायेगा। इसलिए आपको इसपर click करने में late नहीं करनी चाहिए।
8 ≻ VLC से video convert कर सकते हैं।
जिन लोगों को पता नहीं होता है वो video converting के लिए अलग से किसी software को download करते हैं। लेकिन यदि आप चाहें तो अपने vlc media player से ही video को convert भी कर सकते हैं। इसके लिए भी हम बहुत ही जल्द post डालेंगे।
9 ≻ Play हो रहे video को अपने desktop wallpaper के रूप में save कर सकते हैं।
Nokia के multi-media mobile phones के वो features तो आपको याद ही होंगे जिससे कि आप किसी भी video को अपने mobile के screen पर wallpaper के रूप में set कर दिया करते थे। ऐसा करने से आपके video इस तरह से चलते हुए प्रतीत होते थे जैसे कि वो Mobile का home screen हो।
ठीक उसी तरह से आप अपने computer में भी ऐसा ही कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले VLC के menubar में Video पर click कीजिये और वहां पर Set as Wallpaper को select कर लीजिये। इससे आपका video आपके home screen पर play हो जायेगा।
दोस्तों, ये तो बहुत ही most important features हैं जिनके बारे में हमने बताया है लेकिन इसके सिवा भी vlc में बहुत सारे ऐसे functions हैं जो कि आपके बहुत ही काम आ सकते हैं। धीरे-धीरे हम उन functions के बारे में भी यहाँ बताते जायेंगे।
तो दोस्तों, आपको हमारा ये post किस लगा हमें comment करके जरूर बताएं और Social media पर इसे अपने friends के साथ भी जरूर share करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें।
Erminie says
Good stuff!
The Real Person!
Thanks dear.
ANAND KUMAR says
Ji jaroor.
SEO Solution KEY says
Ohhhh nice post,please share more.